Next Story
Newszop

Jokes: वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए, उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे... पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है? 

दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे... 
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था। 
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता। 
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है!

Joke 2:

एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो
वो मर के भी यह कह गया
शराब तो ठीक थी! पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला

image

Joke 3:

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा- “हैल्लो जान !! 
पहचान गए ना? शाम को मिलो, “आई लव यू ”।
दुकानदार ने पूछा- ये क्या मामला है?
तो वकील साहब ने बताया- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। 
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे। इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं।
दुकानदार बेहोश

Joke 4:

पत्नी उदास होकर बैठी थी
पति- तबीयत ठीक नहीं है क्या? जाओ डॉक्टर को दिखा लो
पत्नी- दिखाया था यार डॉक्टर को
पति-क्या बताया उसने ?
पत्नी- बोल रहा था...खून में शॉपिंग की कमी है बोला है थोड़ा मॉल घूमकर आओ
पति सुनकर बेहोश

image

Joke 5: 

गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए।

ब्वॉयफ्रेंड- चल पगली....कुछ भी हो....
मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा....
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.....

Loving Newspoint? Download the app now